रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे पटरी पर भागने लगे बच्चे.... और फिर हुआ ये.... देखें वीडियो......

heart-stopping video, shows the dangers of walking on railways, Watch as young people come within a foot of serious injury or death while trespassing on a rail bridge  Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में दो बच्चे ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कनाडा की परिवहन कंपनी मेट्रोलिनक्स की ट्रेन के सामने दो अनजान बच्चों को ट्रैक पर आगे की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. एक तीसरा बच्चा भी ट्रेन से दूर बगल की पटरी पर खड़ा दिखाई देता है. (Video Viral On Social Media)

रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे पटरी पर भागने लगे बच्चे.... और फिर हुआ ये.... देखें वीडियो......
रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे पटरी पर भागने लगे बच्चे.... और फिर हुआ ये.... देखें वीडियो......

heart-stopping video, shows the dangers of walking on railways, Watch as young people come within a foot of serious injury or death while trespassing on a rail bridge 

 

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में दो बच्चे ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कनाडा की परिवहन कंपनी मेट्रोलिनक्स की ट्रेन के सामने दो अनजान बच्चों को ट्रैक पर आगे की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. एक तीसरा बच्चा भी ट्रेन से दूर बगल की पटरी पर खड़ा दिखाई देता है. (Video Viral On Social Media)

 

जिन बच्चों को हम दौड़ते हुए देख सकते हैं, उनमें से एक ने वीडियो में हल्के नीले रंग की शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं. वह बच्चा दो पटरियों के बीच भागता हुआ दिखाई दिया. वहीं दूसरा बच्चा सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर ट्रैक पर दौड़ रहा है उसे शुरू में अपने दोस्त के साथ पटरियों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। (Video Viral On Social Media)

 

बच्चा ट्रेन की चपेट में आने से महज एक इंच दूर था फिलहाल, वह किसी भी तरीके से ट्रैक से बाहर चला जाता है और अपनी जान बचा लेता है यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग चौंके हुए हैं। (heart-stopping video, shows the dangers of walking on railways, Watch as young people come within a foot of serious injury or death while trespassing on a rail bridge)