3 LPG Cylinders Free: हर परिवार को तीन रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा फ्री.... सरकार ने किया बड़ा ऐलान!.....

3 LPG Cylinders Free, Every family will get three LPG cylinders free in a year, Government made a big announcement Free LPG Cylinders: गोवा में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हर परिवार को सालाना 3 गैस सिलेंडर फ्री देने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट की बैठक के दौरान यह घोषणा की. गोवा सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में हर परिवार को तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया, जैसा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था. (3 LPG Cylinders Free, Every family will get three LPG cylinders free in a year, Government made a big announcement)

3 LPG Cylinders Free: हर परिवार को तीन रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा फ्री.... सरकार ने किया बड़ा ऐलान!.....
3 LPG Cylinders Free: हर परिवार को तीन रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा फ्री.... सरकार ने किया बड़ा ऐलान!.....

3 LPG Cylinders Free, Every family will get three LPG cylinders free in a year, Government made a big announcement

 

Free LPG Cylinders: गोवा में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हर परिवार को सालाना 3 गैस सिलेंडर फ्री देने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट की बैठक के दौरान यह घोषणा की. गोवा सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में हर परिवार को तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया, जैसा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था. (3 LPG Cylinders Free, Every family will get three LPG cylinders free in a year, Government made a big announcement)

 

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट करते हुए बताया कि कैबिनेट ने नए वित्तीय वर्ष से भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार तीन सिलेंडर मुफ्त देने की योजना तैयार करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि पिछले महीने हुए गोवा में हुए विधान सभा चुनाव से पहले, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में यह वादा किया था कि अगर पार्टी यानी भाजपा सत्ता में आती है तो प्रदेश के हर परिवार को हर साल में तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. (3 LPG Cylinders Free, Every family will get three LPG cylinders free in a year, Government made a big announcement)

 

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि लौह अयस्क खनन को फिर से शुरू करना और रोजगार सृजन मौजूदा कार्यकाल के दौरान उनकी प्राथमिकताएं रही हैं. विरोधियों द्वारा उन्हें ‘आकस्मिक मुख्यमंत्री’ बताए जाने पर सावंत ने कहा कि इस बार वह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में ‘निर्वाचित’ हुए हैं, उन्हें ‘चयनित नहीं’ किया गया है. (3 LPG Cylinders Free, Every family will get three LPG cylinders free in a year, Government made a big announcement)