Ration Card Update: तो नहीं मिलेगा राशन.... राशन कार्ड को लेकर आयी बड़ी खबर... जल्दी करें यह काम वरना निरस्त हो जाएगा आपका राशन कार्ड... फटाफट जाने यहां.....

Ration Card Update Big news hurry up otherwise you will not get ration One Card One Nation Update Ration Card-Aadhaar Link

Ration Card Update: तो नहीं मिलेगा राशन.... राशन कार्ड को लेकर आयी बड़ी खबर... जल्दी करें यह काम वरना निरस्त हो जाएगा आपका राशन कार्ड... फटाफट जाने यहां.....
Ration Card Update: तो नहीं मिलेगा राशन.... राशन कार्ड को लेकर आयी बड़ी खबर... जल्दी करें यह काम वरना निरस्त हो जाएगा आपका राशन कार्ड... फटाफट जाने यहां.....

Ration Card Update

 

 

One Card One Nation Update: केंद्र की तरफ से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत हुई है। सरकार की तरफ से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ (One Card One Nation) पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके तहत आप किसी भी राज्य की किसी भी दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए लाभार्थियों को अपने राशन कार्ड और आधार को लिंक कराना है। राशन कार्ड लाभार्थियों को कम दाम में राशन मिलने के साथ ही और भी कई फायदे मिलते हैं। लाखों लोग लाभ ले रहे हैं। (Ration Card-Aadhaar Link, Ration Card Update, One Card One Nation)

 

 

आप भी आधार को राशन कार्ड से लिंक करके ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना का लाभ उठा सकते हैं। समय से आधार और राशन को लिंक करा लें। पहले इसके लिए सरकार की तरफ से 31 मार्च की डेडलाइन तय की गई थी। लेकिन अब आधार लिंक करने की तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। आपके राशन कार्ड को नज़दीकी PDS दुकान या राशन की दुकान पर जाकर आधार के साथ लिंक किया जा सकता है। (Ration Card-Aadhaar Link, Ration Card Update, One Card One Nation)

 

 

ऐसे लिंक करें ऑनलाइन

 

स्टेप 1: अपने राज्य के PDS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

 

स्टेप 2: अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।

 

स्टेप 3: अपना आधार नंबर डालें।

 

स्टेप 4: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

 

स्टेप 5: आगे बढ़ने के लिए जारी रखें / सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

स्टेप 6: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

 

स्टेप 7: राशन कार्ड आधार लिंक के लिए अपना अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए प्राप्त OTP दर्ज करें।

 

 

 

आवश्यक दस्तावेज़ :

 

वेरिफिकेशन के लिए ऑरिजनल राशन कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी। परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी। परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो। अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से नहीं लिंक है तो बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटोकॉपी। (Ration Card-Aadhaar Link, Ration Card Update, One Card One Nation)

 

 

 

लिंक करने के लाभ :

 

ये उन नकली राशन कार्ड को ख़त्म कर देगा जिनके आधार पर अयोग्य लोग उस सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं जिसे गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले परिवारों को मिलना चाहिए। अगर राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक (Link Ration Card to Aadhaar Card) हो जाता है तो परिवार नकली दस्तावेजों के आधार पर एक से ज़्यादा राशन कार्ड नहीं बनवा पाएंगें। आधार को राशन कार्ड से लिंक करने के बाद धोखाधड़ी गतिविधियों को रोका जा सकता है। (Ration Card-Aadhaar Link, Ration Card Update, One Card One Nation)

 

 

बायोमेट्रिक से राशन बाटने वाली पीडीएस दुकानों को वास्तविक लाभार्थियों की पहचान करने और लाभों को मैनेज करने में मदद मिलेगी। पीडीएस राशन की चोरी को रोका जा सकता है। आधार कार्ड राशन बाटने वाली इस प्रणाली में एक जवाबदेही लेकर आता है, इस प्रकार भ्रष्ट बिचौलियों को पहचानने और समाप्त करने में मदद मिलेगी और सिस्टम को बहतर बनाया जा सकेगा। (Ration Card-Aadhaar Link, Ration Card Update, One Card One Nation)

 

 

केंद्र सरकार लोगों से अपने सभी प्रमुख दस्तावेजों जैसे पैन, बैंक खातों इत्यादि के साथ आधार कार्ड को लिंक करने के लिए कह रही है, इस लिस्ट में अब राशन कार्ड का भी नाम जुड़ गया है। चूंकि राशन कार्ड देश में निवास का सबसे पुराना प्रमाण है, इसलिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना (Link Ration Card to Aadhaar Card) महत्वपूर्ण है, ताकि व्यक्ति को मिलने वाले लाभों को मैनेज किया जा सके और धोखाधड़ी के मामलों को रोका जा सके। (Ration Card-Aadhaar Link, Ration Card Update, One Card One Nation)