सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं चर्चित एक्ट्रेस Urvashi Dholakia: Big boss फेम उर्वशी ढोलकिया की कार को स्कूल बस ने मारी जबरदस्त टक्कर.....
Hindi News , Entertainment , Bollywood , Kasautii Zindagii Kay Bigg Boss 6 Urvashi Dholakia Met Car Accident At Mumbai, Mumbai, Actress Urvashi Dholakia road accident, Bigg boss fame Urvashi Dholakia car hit by school bus




Actress Urvashi Dholakia road accident, Bigg boss fame Urvashi Dholakia car hit by school bus
Mumbai: फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी. टीवी जगत की चर्चित अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं. कार और स्कूल बस की टक्कर में एक्ट्रेस को गंभीर चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं. एक्ट्रेस शो की शूटिंग के लिए अपनी कार में बैठकर मुंबई के मीरा रोड फिल्म स्टूडियो की तरफ जा रही थीं.
इसी बीच काशिमीरा इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने पीछे से आकर उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर मार दी. हादसे में उर्वशी ढोलकिया और उनके स्टाफ मेबंर्स बाल-बाल बचे हैं. उर्वशी ने एक स्कूल बस होने के नाते इस मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. उर्वशी ने स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है. उर्वशी का कहना है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी. फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. उर्वशी ढोलकिया के एक्सीडेंट की खबर सुनकर उनके फैंस को झटका लगा है. उर्वशी टीवी की दुनिया का चर्चित नाम है. 'बिग बॉस 6' की भी विनर रही हैं. 'कसौटी जिंदगी की' में उन्होंने नेगेटिव रोल अदा किया था.
इस शो में न सिर्फ उनका अभिनय पसंद किया गया, बल्कि उनका मेकअप और ड्रेसिंग सेंस भी खूब चर्चा में रहा था. उर्वशी 'नागिन 6' और 'चंद्रकांता' जैसे कई टीवी शो में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं. उर्वशी ने टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल अदा कर घर-घर में पहचान बनाई.