CM के OSD को नोटिस: बहुचर्चित मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी को क्राइम ब्रांच ने किया तलब.... पिछली बार नहीं गए थे बुलाने पर.... इस बार.... जानिए मामला.....

CM के OSD को नोटिस: बहुचर्चित मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी को क्राइम ब्रांच ने किया तलब.... पिछली बार नहीं गए थे बुलाने पर.... इस बार.... जानिए मामला.....

डेस्क। राजस्थान के बहुचर्चित फोन टेपिंग मामले में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक फिर से नोटिस जारी कर दिल्ली हाजिर होने के लिये कहा है। क्राइम ब्रांच ने ओएसडी लोकेश शर्मा को 22 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है। लोकेश शर्मा को इससे पहले भी दिल्ली हाजिर होने का नोटिस भेजा गया था लेकिन वे गये नहीं थे। लोकेश को ई-मेल के जरिए भेजे गए नोटिस में 22 अक्टूबर को सुबह से 11 बजे तलब किया गया है। इससे पहले भी 24 जुलाई को लोकेश को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे।

बता दें कि पिछले साल जुलाई में सचिन पायलट कैंप की बगावत के बाद, गहलोत खेमे ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते कुछ ऑडियो टेप वायरल किए थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री शेखावत की कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के साथ गहलोत सरकार को गिराने के लिए सौदेबाजी का आरोप लगा था। इसमें केस दर्ज किए सात महीने होने वाले हैं, लेकिन अब तक इसमें कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। 

अब तक सीएम के ओएसडी से लेकर किसी से भी पूछताछ नहीं हुई है। ओएसडी से पहले मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी को 24 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए आने से इंकार कर दिया था। लोकेश ने एफआईआर को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है। अब तक तीन बार सुनवाई हो चुकी है। हाल ही में लोकेश को 13 जनवरी तक हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिली है। 13 जनवरी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती, लेकिन पूछताछ कर सकती है। मामला बढ़ने पर लोकेश शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया था। लेकिन उनका यह इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।