महिला जज की मिली लाश: संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला सिविल जज का शव... मचा हड़कंप....
Dead body of female judge found, Dead body of female civil judge found hanging from the fan in government residence, female judge Dead body found, Budaun, UP




Dead body of female civil judge found hanging from the fan in government residence
Budaun, UP: उत्तर प्रदेश के बदायूँ में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जज कॉलोनी मे महिला जज का शव मिला. संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जज ज्योत्सना राय सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटकी मिली. ज्योत्सना राय अविवाहित थीं और अपने क्वार्टर में अकेली रहा करती थीं. मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्सना राय यहां पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थीं. मृतका के परिजन लखनऊ में रहते हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पिता की तहरीर पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पिता ने मारकर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा और अंदर जाकर देखा गया तो बेडरूम के साथ वाले कमरे में पंखे से लटका महिला जिसका शव बरामद हुआ शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मौके पर जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.