EPFO Update: EPFO ने पेंशनभोगियों को दी GOOD NEWS.... अब कभी भी कर सकते हैं ये काम.... यहां दी बड़ी राहत.... घर बैठे भी कर सकते हैं ये काम.... जानिए पूरी प्रक्रिया.....
EPFO Update Pensioners Good News Big Relief Hindi news life certificate




EPFO Update, Pensioners Good News, Big Relief
EPFO की तरफ से पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए खुशखबरी (Good News) है। EPFO ने पेंशनभोगियों को बड़ी राहत (big relief) दी है। अब कभी भी लाइफ सर्टिफिकेट (life certificate) जमा करा सकते हैं। ईपीएफओ (EPFO) ने पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में छूट देने की घोषणा की है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने देश के करोड़ों पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। पेंशन पाने वाले लोग कभी भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इससे पहले हर साल के नवंबर महीने में पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता था।
घर बैठे भी आप जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) जमा करा सकते हैं। इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस भी जाने की जरूरत नहीं है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के मुताबिक, 12 सरकारी बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग अलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके पेंशनधारी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं। बिना रुकावट पेंशन पाने के लिए पेंशनधारकों को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट देना होता है। इसी से पता चलता है कि पेंशन पाने वाला जीवित है या नहीं।
ईपीएफओ (EPFO) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (official twitter handle) पर एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि EPS-95 के पेंशनधारी अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। यह जमा करने की तारीख से 1 साल के लिए वैध होगा। यानी अब नवंबर महीने में ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के झंझट से करोड़ों पेंशनधारियों को मुक्ति मिल जाएगी। अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पेंशनधारी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी इसे जमा कराया जा सकता है।