Sex Racket का खुलासा : गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए होता था सौदा…बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक और युवतियां...

12 boys and girls romancing ओडिशा पुलिस ने गंजाम जिले के एक निजी अतिथिगृह में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। Sex Racket Revealed: The sex racket running in the guest house was busted, the deal was done through WhatsApp and Facebook

Sex Racket का खुलासा : गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए होता था सौदा…बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक और युवतियां...
Sex Racket का खुलासा : गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए होता था सौदा…बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक और युवतियां...

Sex Racket Revealed: The sex racket running in the guest house was busted, the deal was done through WhatsApp and Facebook

12 boys and girls romancing  ओडिशा पुलिस ने गंजाम जिले के एक निजी अतिथिगृह में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक एम. ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीएन पुर थाना पुलिस ने टाटाबेंज चौराहे के पास स्थित अतिथिगृह पर छापा मारा।(Sex Racket Revealed: The sex racket running in the guest house was busted,)

 

12 boys and girls romancing  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में छह ग्राहक, चार एजेंट, जोकि व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए ग्राहकों को लुभाते हैं, अतिथिगृह का पट्टाधारक और रैकेट का सरगना शामिल है।(Sex Racket Revealed: The sex racket running in the guest house was busted,)

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन प्रौढ़ महिलाओं को मुक्त कराया है। उन्होंने बताया कि कमरों से 12 मोबाइल फोन, दवाएं, शराब की खाली बोतलें, ग्लास और 31,950 रुपये नकद मिले हैं।अधिकारी ने बताया, ‘‘अतिथिगृह को सील करने के लिए अदालत से अनुमति लेने का प्रयास किया जा रहा है।’’