Employees-workers के DA में वृद्धि की घोषणा, खाते में वेतन बढ़कर होंगे 12860 रूपए, अक्टूबर से लागू…
कर्मचारियों के लिए इसे 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 की अवधि के लिए किया गया है। अकुशल कर्मचारी के न्यूनतम मूल वेतन प्रतिदिन के हिसाब से 216 रूपए 66 पैसे थे। जिसमें कोई वृद्धि नहीं की गई है।




good news for employees workers da increased salary in the account will increase by rs 12860
डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कर्मचारियों (Employees-workers) के वेतन (salary) की नई दरें लागू की गई है। कर्मचारियों के वेतन की नई दरों में भी वृद्धि (salary hike) की गई है। साथ ही परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी (DA hike) की घोषणा की गई है। गुरुवार को हुए इस घोषणा के बाद कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि देखने को मिलेगी। कर्मचारियों को अब बढ़े हुए वेतन के साथ मासिक ₹9325 मिलेंगे। वहीं अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल श्रमिक और कर्मचारियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को भी बढ़ाया गया है।
दरअसल श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश शासन इंदौर के आदेश का परिपालन करने के बाद अब भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी नई दरें लागू की है। श्रमिक और कर्मचारियों के लिए इसे 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 की अवधि के लिए किया गया है। अकुशल कर्मचारी के न्यूनतम मूल वेतन प्रतिदिन के हिसाब से 216 रूपए 66 पैसे थे। जिसमें कोई वृद्धि नहीं की गई है।(employees workers da increased salary in the account will increase)
परिवर्तनशील महंगाई भत्ते प्रतिदिन पहले 87 रूपए 50 पैसे थे जिसे बढ़ाकर 94 रूपए 17 पैसे किया गया है। वहीं अकुशल कर्मचारी को पहले 304 रूपए के हिसाब से 9125 उपलब्ध कराए जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 9325 रूपए किया गया है। अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल कर्मचारियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 104 रुपए 17 पैसे किया गया है। जबकि मूल वेतन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इसके अलावा वित्त विभाग के परिपत्र के मुताबिक 50 पैसे या उससे अधिक पैसे को उचित रूप अभी पूर्ण अंकित किया गया है।(employees workers da increased salary in the account will increase)
उच्च कुशल श्रमिकों को वेतन वृद्धि के बाद अब 12860 रुपए मिलेंगे। वहीं उनके प्रतिदिन वेतन 324 रुपए 50 पैसे के साथ महंगाई भत्ता 104 रुपए 17 पैसे से प्रतिदिन 428 रुपए होंगे। वही कुशल श्रमिकों की बात करें तो वेतन के तौर पर 281 रुपए 16 पैसे, महंगाई भत्ता 104 रुपए 17 पैसे प्रतिदिन 385 रुपए 33 पैसे के हिसाब से 11 हजार 560 रुपए तय किए गए हैं।(employees workers da increased salary in the account will increase)
अर्द्ध कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 235 रुपए 23 पैसे, महंगाई भत्ता 104 रुपए 17 पैसे के साथ प्रतिदिन वेतन 339 रुपए 40 पैसे के हिसाब से 10812 रुपए तय किए गए हैं। जबकि अकुशल श्रमिकों के लिए वेतन 216 रुपए 66 पैसे के साथ महंगाई भत्ता 94 रुपए 17 पैसे पर प्रतिदिन 310 रुपए 83 पैसे के हिसाब से 9325 रुपए तय किए गए हैं।(employees workers da increased salary in the account will increase)