फ्लाइट में महिला पर पेशाब: पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार... अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा... 4 केबिन क्रू और पायलट को नोटिस जारी....
Air India Urination Incidence, Pee on Plane Case, Air India passenger urinating case, Accused Shankar Mishra arrested from Bengaluru, Air India Flight Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपी को लाया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में एयर इंडिया ने चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से रोस्टर से हटा दिया है।




Air India Urination Incidence, Pee on Plane Case, Air India passenger urinating case, Accused Shankar Mishra arrested from Bengaluru
Air India Flight Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपी को लाया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में एयर इंडिया ने चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से रोस्टर से हटा दिया है।
एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थी। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद शख्स के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी। मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई। अब उसकी गिरफ्तारी हो गई।
एयर इंडिया का कहना है कि इससे सभी कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले को लेकर सख्ती से जांच की जाएगी। एयर इंडिया ने कहा कि वह इस मामले को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है। एक यात्री ने बताया कि एयर इंडिया के स्टाफ की तरफ से भी लापरवाही की गई। पीड़ित महिला की तुरंत मदद नहीं की गई और उसे कई घंटों तक गंदी सीट पर बैठाए रखा गया।