Share Market Live : रूस-यूक्रेन जंग के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट….रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा कच्चा तेल…सोने में शानदार तेजी….शेयर मार्केट धड़ाम, सेंसेक्स 1,700 पॉइंट से ज्यादा टूटा….
सोमवार की सुबह शेयर बाज़ार के लिए कुछ अच्छा नही रहा ....रूस-यूक्रेन जंग के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट.




नयाभारत डेस्क : सोमवार की सुबह शेयर बाज़ार के लिए कुछ अच्छा नही रहा ....रूस-यूक्रेन जंग के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट....शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,161 पॉइंट टूटकर 53,172 पर खुला। इसके बाद ये 10.20 बजे 1,708 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,625 पर आ गया है।Share Market Live
Share Market Liveअलीबाबा (Alibaba Group Holding) का शेयर पिछले 6 महीने में 43 फीसदी गिर चुका है। 24 फरवरी के बाद से इसमें तेज गिरावट आई है। सोमवार (7 मार्च) को भी इसमें कमजोरी दिखी। सुबह में इसका भाव 2.47 फीसदी गिरकर 96.55 हांगकांग डॉलर था। 4 मार्च को इसका भाव 100 हांगकांग डॉलर से नीचे आ गया था। Share Market Liveअलीबाबाा ने 24 फरवरी को वित्त वर्ष 2021 के नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने इनवेस्टर्स को अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया था। लेकिन, नतीजों से इसकी रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती और कॉस्ट में वृद्धि के संकेत मिले हैं। इस वजह से इस शेयर पर दबाव बना हुआ है। आइए जानते हैं इस शेयर में गिरावट की क्या वजहें हैं।Share Market Live
तेल
Share Market Liveरूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमत में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। सोमवार यानी 7 मार्च, 2022 को तड़के सुबह ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 130 डॉलर के पार पहुंच गई। इससे पहले कच्चे तेल ने सबसे पहले 2008 में 128 डॉलर का आंकड़ा छुआ था।Share Market Live
सोने में शानदार तेजी
Share Market Liveसोने में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 10 बजे वायदा बाजार (MCX) में सोना 991 रुपए की बढ़त के साथ 53,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 1,679 रुपए 70,965 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।Share Market Live
Share Market Live Update- यूक्रेन-रूस जंग की आग में बाजार झुलसा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी 4% से ज्यादा लुढ़का है। सभी सेक्टर में बिकवाली हावी है। ऑटो और रियल्टी सेक्टर में 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप का भी बुरा हाल है। इस बीच रूस-यूक्रेन जंग से कमोडिटी में कोहराम मचा है। Share Market Liveकच्चा तेल 14 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। 130 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। 1 डॉलर का भाव 77 रूपए के पार निकला है। सोने की कीमत भी 53500 पर पहुंची है।Share Market Live
आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल
Indian Hotels: वर्तमान में बेचें, लक्ष्य 180 रुपये, स्टॉपलॉस 199 रुपयेShare Market Live
Tech Mahindra:वर्तमान में खरीदारी करें, लक्ष्य 1500 रुपये, स्टॉपलॉस 1420 रुपये
IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल
Tata Teleservices (Maharashtra) Limited or TTML:वर्तमान में खरीदारी करें, लक्ष्य 120 रुपये, स्टॉपलॉस 90 रुपये
Adani Wilmar Ltd or AWL: वर्तमान में खरीदारी करें, लक्ष्य 400 रुपये, स्टॉपलॉस 330 रुपये
Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल्सShare Market Live
Bharat Electronics Ltd or BEL: वर्तमान में खरीदारी करें, लक्ष्य 225 रुपये, स्टॉपलॉस 210 रुपये
एंजेल वन के सुमीत चव्हाण आज की दो कॉल जिनमें इसी हफ्ते हो सकती है अच्छी कमाईShare Market Live
Tech Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,453.60 | टेक महिंद्रा में 1397 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1520 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। इसी हफ्ते इसमें 4.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।Share Market Live
Bajaj Finance: Sell | LTP: Rs 6,537.90 | बजाज फाइनेंस में 6705 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 6300 रुपए के टारगेट के लिए बिकवाली करें। इसी हफ्ते इसमें 3.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।Share Market Live