जवानों से भरी सूमो वाहन को रॉयल बस ने पीछे से मारी ठोकर जवानों को आई अंदरूनी चोटें।

जवानों से भरी सूमो वाहन को रॉयल बस ने पीछे से मारी ठोकर जवानों को आई अंदरूनी चोटें।

लखनपुर सितेश सिरदार:–अंबिकापुर–बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग130 मुख्य मार्ग के लखनपुर गुदरी चौक के पास रात लगभग 11:00 बजे 6 मार्च दिन रविवार को नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 09 में पुलिस जवानों से भरी टाटा सूमो को रायपुर जा रही रॉयल बस सीजी 04 ms 8542 ने जवानों से भरी टाटा सुमो cg 03 4627 को जोरदार टक्कर मार दी है । बस में बैठे सभी यात्री बाल बाल बचे, तो वही सुमो वाहन में बैठे जवानों को अंदरूनी चोटें लगी है, और उन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल जवानों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि लखनपुर गुदरी बाजार शीतल रेस्टोरेंट के सामने जवानों से भरी सूमो वाहन को टक्कर मारने से सूमो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। रॉयल बस अंबिकापुर की ओर से सवारी लेकर रायपुर की और जा रही थी, तो वही टाटा सुमो बलरामपुर पुलिस थाना से बिलासपुर की ओर किसी कार्य के लिए जा रही थी । रॉयल बस की टक्कर से टाटा सुमो पलट गई 5 जवान घायल हुए हाँलाकि घटना के बाद वहां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और बाद में जवानों की कार को उठा लिया गया है । तो वही बस के चालक व स्टाफ बस छोड़ वहां से फरार हो गए,बस के सवारियों को दूसरे रॉयल बस से रायपुर की ओर भेजा गया।