CG मितानिन दिवस के अवसर पर मुकुल वर्मा ने किया मितानिनों का सम्मान...




मितानिन दिवस के अवसर पर मुकुल वर्मा ने किया मितानिनों का सम्मान
रायपुर : 23 नवंबर मितानिन दिवस पर गुढियारी वार्ड में मितानिनों का सम्मान किया गया। मुकुल वर्मा ने मितानिनों को तिलक वा श्रीफल उपहार देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के संबंध में मुकुल वर्मा ने बताया कि मितानिन बहनें समाज व स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग व तत्पर रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहती हैं। मितानिन बहनों का यह योगदान समाज व प्रदेश के लिए अमूल्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। मितानिनों का यह योगदान समाज को एक दिशा देती है। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन में काफी मददगार है।