टायर चोरी करने वाला चोर चढ़ा कुकदुर पुलिस के हत्थे। आरोपी के कब्जे से चोरी गये 03 नग ट्रक का टायर, कीमती 69,000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।




कवर्धा, दिनांक- 19/09/2021 को प्रार्थी यस हरलालका पिता अंजन हरलालका उम्र 19 वर्ष साकिन बिरगांव थाना खम्तराई जिला रायपुर के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी ट्रक चालक आलोक उर्फ तुलसी नेताम द्वारा ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 एम 6264 का 03 नग टायर को चोरी कर भाग गया है। की रिपोर्ट पर थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 101/21 धारा 379,43 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपी का पता तलाश हेतु टीम बनाकर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया। विवेचना दौरान थाना कुकदुर क्षेत्र के पंडरिया बाजार रोड ग्राम पोल्मी में ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 एम 6264 का चालक वा हेल्पर द्वारा दिनांक- 17/09/2021 को ट्रक से 03 नग टायर को चोरी कर भाग जाना पाया गया। तथा आरोपी चालक आलोक उर्फ तुलसी नेताम उम्र 26 वर्ष ग्राम बिटकुली थाना बिल्हा जिला बिलासपुर का गुंबर पेट्रोल पंप सिरगिट्टी बिलासपुर में होने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी का तलाश कर धर दबोचा गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी हेल्फर बाबा के साथ ट्रक का टायर चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी गये 03 नग ट्रक का टायर कीमती 69,000/ रुपये को ग्राम बड़े चुन्नी थाना सरई जिला अनूपपुर में रखना बताये जाने पर चोरी गये मसरूका को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पंडरिया के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।