अपराधो के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूग किया गया

अपराधो के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूग किया गया
अपराधो के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूग किया गया

कोरबा। थाना कुसमुण्डा पुलिस श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगो वर्तमान में हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देने व अमजनों का समस्यों जानना व त्वरित निराकरण के दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 15.05.2022 को चलित थाना का आयोजन ग्राम  बरपाली के व्यापारी बंधुओं के मध्य किया गया जहां करीबन 40 की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

चलित थाना के दौरान बरपाली के व्यापारियों तथा आम नागरिको को आज कल के समय में होने वाले सायबर अपराध, मोबाईल से ठगी, ए.टीएम क्लोनिंग, बैकिंग फाड, चिट फंड कंपनियों के संबंध में सावधानियां व जागरूकता संबंधी जानकारी दिया गया तथा  इस तरह के फ्रॉड से बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूग किया गया।

महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध छोटे बालक-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले पॉक्सो के अपराध, मानव तस्करी, महिलाओं को आत्म सुरक्षा कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अनैच्छिक बर्ताव आदि विषय पर विशेष आवश्यक जानकारी दी गयी। अपराधो के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूग किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में आमजन से अपील किया गया किसी प्रकार की आपराधिक घटनाओं की जानकारी होने पर तत्काल कुसमुण्डा पुलिस को सूचना दें।