CG BIG ब्रेकिंग : नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और PCC चीफ मरकाम ने दिलाई सदस्यता…देखे विडियो…
अभी अभी पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गये है। इस वक्त कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जोर-शोर से ख़ुशी की लहर है ।




Nandkumar Sai joins Congress
नया भारत डेस्क : अभी अभी पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गये है। इस वक्त कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जोर-शोर से ख़ुशी की लहर है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम साय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे । अचानक साय के इस्तीफे से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है।
आदिवासी नेता साय ने अपने इस्तीफे में लिखा है, मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है, जिससे मैं आहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह करते हुए कहा था कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैंने बीजेपी में अपने सभी पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।
तीन बार के लोकसभा सांसद और तीन बार के विधायक साय पूर्व में छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्य प्रदेश दोनों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। साय ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि उनके सहयोगी साजिश रच रहे थे। और उनकी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे थे। जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ।