CG: पंजाब के 3 युवक होटल से गिरफ्तार, कर रहे थे ग्राहक की तलाश, पुलिस ने की रेड कार्यवाही, रंगे हाथों पकड़ाए....

3 youths from Punjab arrested from hotel, were searching for customer, police conducted raid, caught red handed

CG: पंजाब के 3 युवक होटल से गिरफ्तार, कर रहे थे ग्राहक की तलाश, पुलिस ने की रेड कार्यवाही, रंगे हाथों पकड़ाए....
CG: पंजाब के 3 युवक होटल से गिरफ्तार, कर रहे थे ग्राहक की तलाश, पुलिस ने की रेड कार्यवाही, रंगे हाथों पकड़ाए....

रायपुर। तरण तारण पंजाब से तीन लोग टाटीबंध चौक के पास स्थित होटल छत्तीसगढ़ लॉज मे आके रूके थे। तीनों बिक्री करने हेतु अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन चिटटा रखे थे। थाना आमानाका क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में रूक कर अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन चिटटा बिक्री करने वाले 03 अंतरराज्यीय आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण मुलत: तरण तारण पंजाब प्रांत के रहने वाले है। ट्रक एवं बस के माध्यम से रायपुर में आकर चिटटा हेरोइन बिक्री करने का काम करते थे। 

SSP संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर पश्चिम रायपुर ASP डी.आर पोर्ते व आजाद चौक CSP अमन कुमार झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास के नेतृत्व मे टीम गठित किया जाकर उक्त होटल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया. होटल के रूम से तीन व्यक्तियों को पकडा गया, जिनके कब्जे से हेरोइन चिटटा वजनी 3.85 ग्राम एवं एक तौल काटा बैटरी वाली को जप्त किया गया है. आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 NDPS ACT के तहत अपराध no 356/24 पर कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

नाम आरोपी :-

1. आकाशदीप सिंग पिता काला सिंग उम्र 23 साल साकिन ग्राम रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरणतारण पंजाब। 
2. हरप्रीत सिंग उर्फ प्रीत पिता अमरजीत सिंग उम्र 25 साल साकिन रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब। 
3. अवतार सिंग उर्फ तार पिता स्व सज्जन सिंग उम्र 55 साल साकिन चोला‍ साहिब दरगाह थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब।