CG VIDEO ब्रेकिंग: थप्पड़कांड मामला: SDM का युवक को पीटते वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से रोष.... कमिश्नर ने कही ये बड़ी बात.... जानिए मामला.... देखिए VIDEO.....




सूरजपुर 27 मई 2021। सूरजपुर में हुई थप्पड़ कांड मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद संज्ञान लेते हुए तत्कालीन कलेक्टर रणबीर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उन्हें हटाया था, बल्कि मंत्रालय में बगैर विभाग का संयुक्त सचिव बना दिया। थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आए भैयाथान के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का युवक को पीटते वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई न होने से क्षेत्र में आक्रोश पनप रहा है। पिछले साल लॉकडाउन में भी युवकों के साथ मारपीट का मामला चर्चा में आया था।
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के भैयाथान अनुभाग में पदस्थ एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत से जुड़ा है। सूरजपुर नगर के एक युवक के साथ भैयाथान एसडीएम द्वारा मारपीट कर जबरन उठक-बैठक कराई गई तथा सरेराह युवक को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने बताया कि एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत के द्वारा मारपीट की घटना की जांच चल रही है, जांच उपरांत जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बता दें मुख्यमंत्री ने स्वयं सूरजपुर में हुई मारपीट की घटना को दुखद बताया था और अपनी ओर से भी घटना के लिए पीडि़त युवक व उनके परिजनों से खेद प्रकट किया था। युवक से मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तत्काल हटाने की कार्रवाई की तथा पुलिस अधीक्षक ने मारपीट के अन्य मामले में नगर के कोतवाल बसंत मिंज को लाइन हाजिऱ कर दिया। इसके बाद से पीडि़त युवक के परिवार व लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब मारपीट करने वाले एसडीएम प्रकाश राजपूत पर भी कार्रवाई होगी।
देखिए VIDEO