CG- शराबी शिक्षिका सस्पेंड: महिला शिक्षिका शराब पीकर पहुँची स्कूल... स्कूल के कमरे में बेसुध मिली शिक्षिका... नशे में धुत्त लेडी टीचर को DEO ने किया निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh Drunk lady teacher suspended DEO Female Teacher Reached School after Drinking जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टिकैतगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका कमरे में शराब के नशे में बेसुध कुर्सी पर पड़ी मिली थी। शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंची महिला शिक्षिका को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। Drunken Teacher Suspended: Female teacher reached school after drinking.

CG- शराबी शिक्षिका सस्पेंड: महिला शिक्षिका शराब पीकर पहुँची स्कूल... स्कूल के कमरे में बेसुध मिली शिक्षिका... नशे में धुत्त लेडी टीचर को DEO ने किया निलंबित... देखें आदेश.....
CG- शराबी शिक्षिका सस्पेंड: महिला शिक्षिका शराब पीकर पहुँची स्कूल... स्कूल के कमरे में बेसुध मिली शिक्षिका... नशे में धुत्त लेडी टीचर को DEO ने किया निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh Drunk lady teacher suspended by DEO, Female Teacher Reached the School after Drinking, Lady Teacher found Unconscious in the School Room

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टिकैतगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका कमरे में शराब के नशे में बेसुध कुर्सी पर पड़ी मिली थी। शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंची महिला शिक्षिका को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड जशपुर जिला जशपुर (छ.ग.) के कार्यालयीन पत्र क्रमांक / 371 / शिक्षा स्था. / 2022-23 जशपुर दिनांक 21.07.2022 द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार दिनांक 21.07.2022 को प्रातः 11.05 बजे शासकीय प्राथमिक शाला टिकैतगंज, विकासखण्ड जशपुर जिला - जशपुर (छ.ग.) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।(Chhattisgarh Drunk lady teacher suspended)

जारी आदेश में कहा गया है कि जिसमें जगपति भगत, सहायक शिक्षक. (ई-संवर्ग) शासकीय प्राथमिक शाला टिकैतगंज, विकासखण्ड जशपुर जिला - जशपुर (छ.ग.) द्वारा शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होने एवं अत्यधिक नशा के कारण न चल पाने की स्थिति में पाई गई। विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षक एवं छात्र / छात्राओं के बयान बयान के आधार पर संबंधित द्वारा उक्त कृत्य किया जाना प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है। संबंधित का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं 23 के सर्वथा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।(Chhattisgarh Drunk lady teacher suspended)

जारी आदेश में कहा गया है कि अतएव जगपति भगत, सहायक शिक्षक, (ई-संवर्ग) शासकीय प्राथमिक शाला टिकैतगंज, विकासखण्ड जशपुर जिला- जशपुर (छ.ग.) को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड जशपुर जिला जशपुर (छ.ग.) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। (यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।)(Chhattisgarh Drunk lady teacher suspended)