शिक्षक सस्पेंड: DEO ने त्रैमासिक परीक्षा रद्द करने का WhatsApp ग्रुप में भेजा आदेश, शिक्षक ने कर दी WhatsApp पर टिप्पणी… DEO ने किया सस्पेंड…

Teacher suspended: DEO sent order to cancel quarterly exam in WhatsApp group, teacher commented on WhatsApp त्रिमासिक परीक्षा निरस्त किये जाने पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। बलौदाबाजार डीईओ ने इस संदर्भ में सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।

शिक्षक सस्पेंड: DEO ने त्रैमासिक परीक्षा रद्द करने का WhatsApp ग्रुप में भेजा आदेश, शिक्षक ने कर दी WhatsApp पर टिप्पणी… DEO ने किया सस्पेंड…
शिक्षक सस्पेंड: DEO ने त्रैमासिक परीक्षा रद्द करने का WhatsApp ग्रुप में भेजा आदेश, शिक्षक ने कर दी WhatsApp पर टिप्पणी… DEO ने किया सस्पेंड…

Teacher suspended: DEO sent order to cancel quarterly exam in WhatsApp group, teacher commented on WhatsApp

रायपुर 27 सितंबर 2022। त्रिमासिक परीक्षा निरस्त किये जाने पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। बलौदाबाजार डीईओ ने इस संदर्भ में सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक सहायक शिक्षक झब्बूलाल साहू  शासकीय प्राथमिक शाली करमंदी बिलाईगढ़ ने परीक्षा रद्द करने पर व्हाट्सएप ग्रुप पर अमार्यादित टिप्पणी की थी।

 

9वीं से 12वीं तक परीक्षा राज्य सरकार के निर्देश पर रविवार को निरस्त की गयी थी। इस पर शिक्षक झब्बूलाल साहू ने टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को डीईओ को सस्पेंड कर दिया है।