51 की मौत बड़ा हादसा: श्रद्धालु से भरी नाव पलटने से 50 से ज्यादा की मौत...अभी भी कई लापता… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी….

51 killed in a big accident: more than 50 died due to boat capsizing बांग्लादेश के पंचगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया को एक श्रद्धालु से भरी नाव नदी में पलट गयी नाव पलटने से अब तक करीब 51 लोगों की जान जा चुकी है

51 की मौत बड़ा हादसा: श्रद्धालु से भरी नाव पलटने से 50 से ज्यादा की मौत...अभी भी कई लापता… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी….
51 की मौत बड़ा हादसा: श्रद्धालु से भरी नाव पलटने से 50 से ज्यादा की मौत...अभी भी कई लापता… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी….

51 killed in a big accident: more than 50 died due to boat capsizing 

नई दिल्ली 27 सितंबर 2022 : बांग्लादेश के पंचगढ़ में  एक बड़ा हादसा हो गया  को एक श्रद्धालु से भरी नाव नदी में पलट गयी नाव पलटने से अब तक करीब 51 लोगों की जान जा चुकी है जबकि अभी भी कई लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है रविवार को मरने वालों की संख्या 26 थी, जो कि अब बढ़ गई है। अतिरिक्त उपायुक्त के हवाले से बताया कि दीपांकर रॉय ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। मरने वाले लोगों में 25 महिलाएं और 13 बच्चे भी शामलि हैं। नाव में सवार होकर ये सभी लोग महालया (त्योहार) मनाने के लिए बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे।

 

मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार रविवार दोपहर को मारिया यूनियन के औलिया घाट से नाव पलटने की सूचना मिली थी। पंचगढ़ के उपायुक्त जहीरुल इस्लाम ने इस घटना की पुष्टि की थी। बताया गया कि नाव पलटने के बाद गोताखोरों का एक दल बचाव और शवों की तलाश के लिए नदी में छानबीन करने में जुट गया था। इस बचाव अभियान देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग नदी के किनारे जुट गए थे।

 

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि नाव में 150 से अधिक यात्री सवार थे। कुछ लोग तैरकर नदी के किनारे वापस चले गए, लेकिन कई अभी भी लापता हैं। ‘ जांच निकाय प्रमुख रॉय के हवाले से कहा, ‘शुरुआती जांच के मुताबिक, नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।’ अखबार के मुताबिक, ‘हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि नाव के डूबने के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं, लेकिन इसका खुलासा समिति द्वारा अपनी जांच पूरी करने के बाद किया जाएगा।’