बड़ा हादसा VIDEO: उद्घाटन के साथ ही धराशायी हुआ ब्रिज.... नाले में समाया पूरा पुल.... मेयर समेत कई अधिकारी गिरे नाले में.... देखें वीडियो.....
Viral Video, Hanging Bridge Broken, Accident At Inauguration, Mayor Fell In Drain With Wife नयाभारत डेस्क। एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उद्घाटन के समय एक नवनिर्मित फुटब्रिज नाले में गिर गया। मेक्सिको में एक हैंगिंग ब्रिज उद्घाटन के साथ ही धराशायी हो गया। मैक्सिकन शहर कुर्नवाका में एक हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन होना था। उद्घाटन में शहर के मेयर समेत कई अधिकारी व शहर के लोग पहुंचे थे। ब्रिज का उद्घाटन हुआ, फिर लोग इसपर सैर करने के लिए निकले। (Viral Video, Hanging Bridge Broken, Accident At Inauguration, Mayor Fell In Drain With Wife)




Viral Video, Hanging Bridge Broken, Accident At Inauguration, Mayor Fell In Drain With Wife
नयाभारत डेस्क। एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उद्घाटन के समय एक नवनिर्मित फुटब्रिज नाले में गिर गया। मेक्सिको में एक हैंगिंग ब्रिज उद्घाटन के साथ ही धराशायी हो गया। मैक्सिकन शहर कुर्नवाका में एक हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन होना था। उद्घाटन में शहर के मेयर समेत कई अधिकारी व शहर के लोग पहुंचे थे। ब्रिज का उद्घाटन हुआ, फिर लोग इसपर सैर करने के लिए निकले। (Viral Video, Hanging Bridge Broken, Accident At Inauguration, Mayor Fell In Drain With Wife)
जैसे ही लोग इस ब्रिज का जायजा लेने के लिए इसपर चढ़े, यह धड़ाम से नीचे गिर गया। पूरा का पूरा हैंगिंग ब्रिज नीचे बह रहे नाले में गिर गया। इस हादसे के वक्त मेयर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। लकड़ी के बोर्ड से बना यह हैंगिंग ब्रिज इतना कमजोर था कि यह मुश्किल से 20 लोगों का वजन भी नहीं संभाल सका। मेयर और लगभग दो दर्जन अन्य लोग लगभग 3 मीटर (10 फीट) एक नाले में गिर गए। इस नाले में चट्टानें और बड़े-बडे़ पत्थर भी थे। (Viral Video, Hanging Bridge Broken, Accident At Inauguration, Mayor Fell In Drain With Wife)
हादसे में किसी की जान नहीं गई। घायलों में नगर परिषद सदस्य जैसे स्थानीय अधिकारी भी शामिल हैं। मोरेलोस के गवर्नर कुआउटेमोक ब्लैंको ने कहा कि मेयर जोस लुइस उरियोस्टेगुई की पत्नी और पत्रकारों में वे लोग भी शामिल हैं, जो पुल गिरने के बाद गिरे थे। कुर्नवाका देश के मोरेलोस राज्य में स्थित है। हादसे में चार नगर परिषद सदस्य, शहर के दो अधिकारी और एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गए। (Viral Video, Hanging Bridge Broken, Accident At Inauguration, Mayor Fell In Drain With Wife)