गिरफ्तार होंगे प्रधानमंत्री इमरान खान?... सियासी घमासान LIVE... इमरान खान के चैंबर के बाहर हाई सिक्योरिटी.... विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव खारिज.... नेशनल असेंबली 25 अप्रैल तक स्थगित.... जानिए मामला.....

Pakistan PM Imran Khan arrest crucial session Parliament vote

गिरफ्तार होंगे प्रधानमंत्री इमरान खान?... सियासी घमासान LIVE... इमरान खान के चैंबर के बाहर हाई सिक्योरिटी.... विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव खारिज.... नेशनल असेंबली 25 अप्रैल तक स्थगित.... जानिए मामला.....
गिरफ्तार होंगे प्रधानमंत्री इमरान खान?... सियासी घमासान LIVE... इमरान खान के चैंबर के बाहर हाई सिक्योरिटी.... विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव खारिज.... नेशनल असेंबली 25 अप्रैल तक स्थगित.... जानिए मामला.....

Imran Khan arrest?

 

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इमरान का सरप्राइज क्या होगा पता नहीं। इमरान हार और जीत दोनों के मजे लेते हैं। शेख रशीद ने इमरान की गिरफ़्तारी की आशंका जताते हुए बोला है कि इमरान वोटिंग में हारे तो गिरफ्तारी हो सकती है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज बड़ा उलटफेर हो गया है। डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अनुच्छेद 5 के तहत अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। Pakistan PM Imran Khan arrest crucial session Parliament vote 

 

इसके साथ ही नेशनल असेंबली को 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दूसरी तरफ इमरान खान आज फिर देश को संबोधित करेंगे। वहीं, रविवार को विपक्ष ने संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ 100 ज्यादा विपक्षी सांसदों के हस्ताक्षर के साथ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्ष का आरोप है कि असद कैसर निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियों का मानना है कि कैसर निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें भी संसद से हटा देना चाहिए। (Imran Khan to face arrest? Minister Sheikh Rashid says Pak PM may be held if he loses no-trust vote)

 

 

दूसरी तरफ, नेशनल असेंबली में कार्यवाही से पहले आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है। साथ ही कंटेनरों से रास्ते भी बंद किए गए हैं। पूरे इस्लामाबाद में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। लंदन में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। अज्ञात शख्स ने नवाज के ऑफिस के सामने उन पर फोन फेंक दिया। इससे उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। इस हमले के लिए नवाज की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को जिम्मेदार ठहराया है। (Nawaz Sharif's daughter Maryam calls for Pak PM Imran Khan's arrest for 'incitement and sedition')