CG- ब्रांच मैनेजर सस्पेंड: जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने निजी उपयोग के लिए निकाल लिए 9.65 लाख, फिर हुआ ये, शाखा प्रबंधक निलंबित, देखें आदेश......

Chhattisgarh, Branch Manager Suspended, Branch Manager of District Cooperative Bank withdrew lakhs of rupees for personal use रायपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के शाखा बसना के डबल लॉक में सिलक राशि 9,65,434.00 रुपये ( अक्षरी नौ लाख पैसठ हजार चार सौ चौतीस रुपये) कम पाया गया। उक्त राशि अमृत लाल जगत, शाखा प्रबंधक, शाखा बसना के द्वारा अपने निजी उपयोग हेतु खर्च किया गया है। अमृत लाल जगत, शाखा प्रबंधक शाखा बसना को बैंक कर्मचारी सेवानियम 60 तीन (तीन) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से (आदेश प्रसारण तिथि) से निलंबित किया गया। नोडल कार्यालय महासमुंद में संलग्न किया गया है। 

CG- ब्रांच मैनेजर सस्पेंड: जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने निजी उपयोग के लिए निकाल लिए 9.65 लाख, फिर हुआ ये, शाखा प्रबंधक निलंबित, देखें आदेश......
CG- ब्रांच मैनेजर सस्पेंड: जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने निजी उपयोग के लिए निकाल लिए 9.65 लाख, फिर हुआ ये, शाखा प्रबंधक निलंबित, देखें आदेश......

Chhattisgarh, Branch Manager Suspended, Branch Manager of District Cooperative Bank withdrew lakhs of rupees for personal use

 

रायपुर। जिला सहकारी बैंक शाखा बसना के डबल लॉक में सिलक राशि 9,65,434.00 रुपये ( अक्षरी नौ लाख पैसठ हजार चार सौ चौतीस रुपये) कम पाया गया। उक्त राशि अमृत लाल जगत, शाखा प्रबंधक, शाखा बसना के द्वारा अपने निजी उपयोग हेतु खर्च किया गया है। अमृत लाल जगत, शाखा प्रबंधक शाखा बसना को बैंक कर्मचारी सेवानियम 60 तीन (तीन) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से (आदेश प्रसारण तिथि) से निलंबित किया गया। नोडल कार्यालय महासमुंद में संलग्न किया गया है। 

 

अमृत लाल जगत को तत्काल संबंधित सहायक लेखापाल को चार्ज सौपकर संलग्न स्थान मे अपनी उपस्थिति देने कहा गया है एवं इसकी जानकारी उचित माध्यम से मुख्य कार्यालय रायपुर को प्रेषित करने कहा गया है। निलम्बन अवधि में निर्वाह भत्ते के रुप में स्वीकार्य वेतन की आधी राशि के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।