मृतिका के मायके पक्ष के कथनो के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों को किया गया गिरफ्तार।

मृतिका के मायके पक्ष के कथनो के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों को किया गया गिरफ्तार।

 

कवर्धा, पंडरिया ब्लाक के थाना पाण्डाराई के मर्ग क्रमांक 37/21 धारा 174 जाफौ की डायरी थाना सकरी जिला बिलासपुर से प्राप्त होने पर मर्ग जांच दौरान मृतिका के मायके पक्ष के कथनो के आधार पर मृतिका वर्षा यादव को मृतिका के पति दिलीप यादव, ससुर मुकुतराम यादव, सास पुनिता बाई, डेढ सास दीपा बाई यादव के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करने से दिनांक 07-10-2021 को कीटनाशक जहर सेवन करने से ईलाज दौरान दिनांक 11-10-2021 को बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु होने से मृतिका के पति,सास,ससुर,डेढ् सास के विरूद्ध अपराध क्रमांक 245/21 धारा 306,34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सुशील मलिक द्वारा 1-आरोपी दिलीप पिता मुकुतराम यादव उम्र 21 साल 02- मुकुतराम यादव पिता खेलन यादव उम्र 42 साल 03- पुनिता यादव पति मुकुतराम यादव उम्र 41 साल सभी निवासी रूसे 04- दीपा यादव पति सुखदेव यादव उम्र 22 साल साकिन कुसुमघटा थाना बोड़ला को विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।