CG-300 करोड़ की हेराफेरी:कोयले के धंधे में मिली करोड़ों की गड़बड़ियां…राज्य सरकार के छापे में पकड़ा गया मामला….GST और माइनिंग रॉयल्टी की राशि में हुई थी धांधली…जाने मामला…

रायपुर। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में गड़बड़ियों की शिकायत की जांच के लिए एक सप्ताह पूर्व राज्य सरकार के जांच दल द्वारा मारे गए छापों में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। Misappropriation of 300 crores of crores found in the coal business Case caught in the raid of the state government

CG-300 करोड़ की हेराफेरी:कोयले के धंधे में मिली करोड़ों की गड़बड़ियां…राज्य सरकार के छापे में पकड़ा गया मामला….GST और माइनिंग रॉयल्टी की राशि में हुई थी धांधली…जाने मामला…
CG-300 करोड़ की हेराफेरी:कोयले के धंधे में मिली करोड़ों की गड़बड़ियां…राज्य सरकार के छापे में पकड़ा गया मामला….GST और माइनिंग रॉयल्टी की राशि में हुई थी धांधली…जाने मामला…

Misappropriation of 300 crores of crores found in the coal business Case caught in the raid of the state government

रायपुर। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में गड़बड़ियों की शिकायत की जांच के लिए एक सप्ताह पूर्व राज्य सरकार के जांच दल द्वारा मारे गए छापों में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। कोल वाशरियों एवं कोल डिपो पर राज्य सरकार के खनिज, राजस्व, पुलिस, जीएसटी विभाग, पर्यावरण विभाग के संयुक्त जांच दल ने ताबड़तोड़ छापे मारे थे। प्रारंभिक आंकलन में जीएसटी, माईनिंग रायल्टी में लगभग 300 करोड़ रूपए राशि की गैर कानूनी रूप से हेरा-फेरी सामने आई हैै।(Misappropriation of 300 crores of crores found in the coal business Case)

अधिकारियों ने बताया, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में पड़ छापों में गड़बड़ी का प्रारंभिक आकलन पूरा हो गया है। अब तक की पड़ताल में पता चला है कि जीएसटी और माईनिंग रायल्टी में लगभग 300 करोड़ रुपए की गैर कानूनी रूप से हेराफेरी की गई है। यहां पर्यावरण नियमों का उल्लंघन भी पाया गया है।(Misappropriation of 300 crores of crores found in the coal business Case)

कुछ मामलों में सरकारी भूमि, नॉन डायवर्टेड जमीन तथा आदिवासियों की जमीन का उपयोग कोलवाशरी और कोल डीपों में पाया गया है। कुछ कोल वाशरियों में नहर के रास्ते का गैर कानूनी रूप से उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया, इन मामलों की व्यापक जांच की जा रही है। इसमें अभी एक सप्ताह का और समय लग सकता है।(Misappropriation of 300 crores of crores found in the coal business Case)