BREAKING: बौखलाहट में नक्सली, छत्तीसगढ़ के DGP ने लिखा NIA को पत्र, बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध......
Chhattisgarh DGP wrote letter to NIA, requesting investigation into murder of three BJP leaders




Chhattisgarh DGP wrote letter to NIA, requesting investigation into murder of three BJP leaders
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखा। एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर जांच की मांग की। बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध किया। बस्तर में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की हत्या हुई थी। माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में है। नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को बना रहे निशाना। केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में आज जगदलपुर में आयोजित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के घेराव में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने के विरोध में भाजपा द्वारा 16 फरवरी को बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में रैली निकालकर आईजी कार्यालय के सामने धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस अवसर पर शामिल रहेंगे। प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि बस्तर में घेराव के बाद 17 फरवरी को प्रदेश की 400 से अधिक सड़कें जाम की जाएंगी।