बारिश आते ही कीचड़ में चलना ग्रामीणों की मज़बूरी खपरी बिल्हा पहुंच मार्ग हो गया है पूरी तरह छतिग्रस्त कई महीनो से सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल पटेल कर रहे है प्रयास नहीं मिल रहा सहयोग पढ़े पूरी खबर

बारिश आते ही कीचड़ में चलना ग्रामीणों की मज़बूरी खपरी बिल्हा पहुंच मार्ग हो गया है पूरी तरह छतिग्रस्त कई महीनो से सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल पटेल कर रहे है प्रयास नहीं मिल रहा सहयोग पढ़े पूरी खबर

पिछले कई सालो से खपरी ओखर का वह मार्ग जो गांव को बिल्हा से जोड़ती है उसकी हालत बत से बत्तर हो चली है पर अभी तक न ही इसमें सुधार कार्य किया जा रहा है न ही निर्माण आम चुनाव आते ही यह गांव का मुख्य मुद्दा बन जाता है और सभी जनप्रतिनिधि इस रोड को बनवाने का वादा कर चले जाते है पर जितने के बाद भूल जाते है यह रोड पूरी तरह से  छतिग्रस्त हो चूका है कई महीनो से सरपंच प्रतिनिधि हिरा लाल पटेल इसको किसी तरह बारिश आने से पहले बनवाने के लिए भरषक मेहनत कर रहे है पर जनप्रतिनिधियों से सहयोग नहीं मिल रहा वो सिर्फ आश्वासन ही दे रहे है जिसके कारण यह रोड चलने लायक भी नहीं है ऊपर से हैवी गाड़ियों का चलन और हाल बेहाल कर जा रहा है 
मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खपरी ओखर में निवास करने वाले ग्रामीण रोजमर्रा की सामानो की खरीदी बिक्री करने बिल्हा ही जाते है चुकी वह पास पड़ता है और बड़ा मार्केट भी है और वहां जाने का मुख्य मार्ग बारिश आते ही दलदल कीचड़ से भर जाता है जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ जाती है  मालूम हो कि ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल पटेल ने किसी तरह फंड जुटा कर पिछले साल उसमें मुरुम व छोटे पत्थर डलवाए थे जिससे कुछ हद तक रोड की स्थिति ठीक हो गई थी पर हैवी गाड़ियों के चलने से और मूसलाधार बारिश होने की वजह से रोड की स्थिति फिर से बहुत ही खराब हो चुकी है जो ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गई है