CG ब्रेकिंग: मेडिकल काॅलेज का लेखा अधिकारी दिल्ली से गिरफ्तार... 15 लाख की ठगी मामले में हुई कार्रवाई... महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का दिया था झांसा.....
Chhattisgarh Crime News, Accounts Officer of Medical College arrested from Delhi, Action taken in case of fraud of 15 lakhs




Chhattisgarh Crime News, Accounts Officer of Medical College arrested from Delhi, Action taken in case of fraud of 15 lakhs
रायपुर। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने वाला मेडिकल काॅलेज रायपुर का लेखा अधिकारी शशिकांत साहू को गिरफ्तार किया गया है। मोती नगर टिकरापारा निवासी प्रार्थिया को महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया था। आरोपी प्रार्थिया से 15 लाख रूपये की ठगी किया। आरोपी शशिकांत साहू पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। आरोपी शशिकांत साहू वर्तमान में अपने पद से निलंबित है।
आरोपी पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने के मामले में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुका है। मोती नगर टिकरापारा रायपुर की रहने वाली कृष्णा साहू ने शिकायत दर्ज कराई की उसका दूर का रिश्तेदार शशिकांत साहू निवासी अभनपुर जो पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वर्ष 2020 में शशिकांत साहू द्वारा प्रार्थिया को महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख रूपये की मांग किया गया।
जिस पर प्रार्थिया उसके झांसे में आकर अलग - अलग किश्तों में कुल 15 लाख रूपये शशिकांत साहू को दे दी। प्रार्थिया द्वारा नौकरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह उसे गुमराह करता रहा जिस पर प्रार्थिया द्वारा अपने रकम को शशिकांत साहू से वापस मांगने पर दे दूंगा कहकर टालता रहा तथा शशिकांत साहू द्वारा प्रार्थिया का ना ही नौकरी लगवाया गया और ना ही उसका रकम वापस किया गया। जिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी शशिकांत के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 676/2022 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति दिल्ली में होना पाये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी शशिकांत साहू को पकड़ा गया। आरोपी शशिकांत साहू को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आरोपी शशिकांत साहू वर्तमान में निलंबित है तथा आरोपी पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने के मामले में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी के विरूद्ध ठगी की और भी शिकायते प्राप्त हुई है, जिन पर भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है। गिरफ्तार आरोपी - शशिकांत साहू पिता स्व0 मनहरण साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम भलेरा पोस्ट भुरका तामासिवनी थाना अभनपुर रायपुर है।