CG - त्रिवेणी परिसर में क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा आहूत की गई...




CG - त्रिवेणी परिसर में क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा आहूत की गई...
जगदलपुर : बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सतत कार्यवाही किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के नेतृत्व में आज दिनाँक 25/06/2024 को त्रिवेणी परिसर में क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा आहूत की गई।
क्राइम मीटिंग में निम्नांकित दिशा निर्देश दिये गए :-
1. समस्त प्रकार के लंबित गंभीर प्रकृति के अपराध का निराकरण किया जावे एवं अपराध में संलिप्त फरार आरोपियों को पकड़ने का सक्त हिदायत दिया गया।
2. लंबित मर्ग, गुम इंसान/शिकायत का निराकरण शीघ्र किया जावे।
3. शराब, गांजा की कार्यावाही करने का सक्त निर्देशित किया गया ।
4. शहर में यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देशित किया जाये।
5. बीट व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं जन सहयोग प्राप्त करने हेतू सामुदायिक पुलिसिंग करने पर ज़ोर दिया गया।
6. समय पर समनवारंट की तमिली किया जाये। अवैध डेरों पर कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया।
उपरोक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन , समस्त अनुविभागीय अधिकारी व राजपत्रित अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारीगण मौजूद थे।