CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात

लगातार सेंट्रल एजेंसियों के छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। 

CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात
CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले प्रदेश में आईटी (IT) और ईडी (ED) की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को ईडी ने कांग्रेस नेता और आईएएस अफसर के यहां छपा मारा था। इससे पहले मंगलवार से आयकर विभाग की टीम ने राज्य के कई जिलों में दबिश दी थी। वहीं लगातार सेंट्रल एजेंसियों के छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। 


छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने कहा कि सबसे ज्यादा छापा यदि कहीं पड़ा है ईडी, आईटी और केंद्रीय एजेंसियों का तो वह छत्तीसगढ़ है। इसका कारण यही है कि हमारे पास 71 विधायक है, जिस प्रकार से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दूसरे राज्य में तोड़ा गया लेकिन यहां तोड़ नहीं पा रहे हैं।

सीएम बघेल ने कहा कि, जिस प्रकार से लगातार छापे पड़ रहे हैं और अभी भी करवाई चल रही है उसका कारण मुझे जो समझ में आ रहा है वह यही है कि जो उनके भाजपा के मित्र है, जिनकी निगाह छत्तीसगढ़ की खदानों पर है। चाहे वह कोयला हो या लोहे की हो। कांग्रेस सरकार उनके बीच में है।

हम चाहते है कि, छत्तीसगढ़ की वन संपदा, प्राकृतिक संपदा और जो खनिज संपदा है उसके सही ढंग से दोहन हो और यहां के नुकसान भी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने जो समय-समय पर निर्णय लिया उससे ये काफी क्षुब्ध हुए और उन्हें नुकसान पहुंचा। इन्हीं सब कारण से यह छापे पड़ रहे हैं।