CG- रेप केस में ठेकेदार गिरफ्तार: काम दिलाने का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार... फिर शादी का झांसा देकर लगातार किया दुष्कर्म......
Contractor arrested in rape case, raped continuously on pretext of marriage And getting work




Contractor arrested in rape case, raped continuously on pretext of marriage And getting work
बिलासपुर। पीडिता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढा। काम दिलाने का आश्वासन देकर भरोसे में लेकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। महिला संबंधी रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के कुछ ही घंटों में आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है। सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी नेहरू साहू उर्फ नहरू उम्र 40 वर्ष निवासी शांतिनगर बहरामुड़ा तिफरा का है।
युवती रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बाहर से आकर काम ढूंढ रही थी। आरोपी ठेकेदार अपने भरोसे में लेकर काम दिलाने का आश्वासन देकर पीड़िता के साथ दिसम्बर 2022 में शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तब से लगातार तीन महिने से शारीरिक संबंध बना रहा था। शादी करने के लिए कहने पर टाल मटोल कर रहा था। युवती के उक्त लिखित रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी नेहरू साहू उर्फ नहरू का पतासाजी कर सिरगिट्टी से घेराबंदी कर पकडा गया, आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।