CG स्कूल ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश, इस जिले के कलेक्टर ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश…
CG School Breaking: Heavy rain in Chhattisgarh, Collector of this district ordered to close the school




CG School Breaking: Heavy rain in Chhattisgarh, Collector of this district ordered to close the school
जगदलपुर। जगदलपुर में कल से भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं। सड़कें भी जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने जगदलपुर में कल येलो अलर्ट घोषित किया था। आज और आने वाले कल के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है।
लगातार मूसलाधार बारिश को देखते जगदलपुर के कलेक्टर चंदन कुमार ने आज जिले के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के आदेशानुसार व्हाट्सएप में सभी प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया, लगातार हो रही वारिश को देखते एहतियात के तौर पर आज स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, ताकि बच्चों को कोई नुकसान हो।(CG School Breaking: Heavy rain in Chhattisgarh, Collector of this district ordered to close the school)