डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मस्तूरी के छात्र सानिध्य सिंह सी जी पीईटी में टॉप 5 में बनाई अपनी जगह कई और विद्यार्थियों ने किया गौवरान्वित पढ़े पूरी खबर

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मस्तूरी के छात्र सानिध्य सिंह सी जी पीईटी में टॉप 5 में बनाई अपनी जगह कई और विद्यार्थियों ने किया गौवरान्वित पढ़े पूरी खबर
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मस्तूरी के छात्र सानिध्य सिंह सी जी पीईटी में टॉप 5 में बनाई अपनी जगह कई और विद्यार्थियों ने किया गौवरान्वित पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर मस्तूरी : बुधवार को सीजी व्यापम द्वारा पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी किया गया जिसमें पीईटी में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मस्तूरी के छात्र सानिध्य सिंह ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई। वही  टॉप 20  में प्रखर श्रीवास्तव ने अपनी जगह बनाई । साथ ही  साथ स्कूल के विद्यार्थी छाया साहू ,सुप्रिया जास्कर , मुरलीधर यादव ,राहुल राठौर,आलोक वर्मा ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और शाला  परिवार को गौरवान्वित  किया ।

टॉप 5  में जगह बनाने वाले सानिध्य सिंह ने बताया कि वह लगातार अपनी तैयारी करते व शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं के उचित मार्गदर्शन में रहते हुए  टॉप 5 में आने में सफल   हुआ है। इसका पूरा श्रेय सानिध्य ने  अपने माता-पिता व शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया।