CG - बालेंगा में मनाया गया गायता ठाकुर जोहारनी...

CG - बालेंगा में मनाया गया गायता ठाकुर जोहारनी...
CG - बालेंगा में मनाया गया गायता ठाकुर जोहारनी...

बालेंगा में मनाया गया गायता ठाकुर जोहारनी


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा स्थित युवा संगठन एवं आदिवासी युवा संगठन द्वारा गायता पटेल जोहारनी शनिवार को धुमधाम के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल नवाखानी के दुसरे दिन यानी बासी दिन मनाया जाता है और गांव‌ में स्थित अपने इष्ट देवी देवताओं को सेवा अर्जी दी जाती है और आदिवासी वेषभूषा में नाचते गाते हुए दिखाई देते हैं गांव के सभी युवा संगठन के सदस्यों ने सबसे पहले ग्राम पटेल, पुजारी,गायता के घर जोहार किए।

उसके बाद ग्राम के सरपंच एवं गोंडवाना उपखण्ड अध्यक्ष मेशोराम मरकाम के‌ घर जोहार किए इसी कड़ी में ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम डिहीपारा में युवा संगठन डिहीपारा के द्वारा भी कीर्तन नृत्य करते हुए दिखाई दिए, जिसमें गर्जन मंडावी, दिनेश मरकाम, बिंथू मरकाम, विनोद मरकाम, मंगलू राम मरकाम, कमलेश कुमार मंडावी एवं इस कार्यक्रम में लुप्त होते हुए आदिवासी परंपरा को जीवित करके कीर्तन नृत्य किया गया ग्राम के युवा संगठन एवं बच्चों महिलाओं युवतियां ग्राम के सियानगण ग्रामवासी मौजूद रहे।