RAIPUR CRIME NEWS : दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
RAIPUR CRIME NEWS
raipur news प्रार्थिया रेशमी ठाकुर ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रायपुर न्यायालय में निष्पादन लिपिक सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ है, कि प्रार्थिया रोज की तरह दिनांक 04.10.2023 को अपनी एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/04/डी एस/2672 को जिला न्यायालय परिसर पार्किंग में लॉक कर खडी कर अंदर न्यायालय चली गई थी, कि घर वापस जाने के लिये शाम को अपनी वाहन को देखी तो वाहन खडी किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया की खड़ी उक्त एक्टीवा वाहन को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 488/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मंे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/04/डी एस/2672 कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी अमित शर्मा पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी - अमित शर्मा पिता पवन शर्मा उम्र 26 साल निवासी समता कालोनी गायत्री मंदिर के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर।
Shristi Pandey
