CG ब्रेकिंग: यहां को नगर पालिका बनाने छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, CM साय ने की थी घोषणा, देखें अधिसूचना....
नगर पंचायत पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने की अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित मुख्यमंत्री साय ने पत्थलगांव के ग्राम किलकिला में नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी Notification to make Nagar Panchayat Pathalgaon a Municipality published in Chhattisgarh Gazette, Chief Minister Shri Sai had announced the formation of municipality in village Kilkila of Pathalgaon




जशपुरनगर: नगर पंचायत पत्थलगांव को नगर पालिका गठित करने की अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित हुई है। इसी के साथ पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विदित हो की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम किलकिला में आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि 14 अगस्त 2024 के दिन पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगरपालिका बनाने की घोषणा की थी।
जारी अधिसूचना के तहत 21 दिनों तक दावा-आपत्ति मंागी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत पत्थलगांव की सीमाएं ही नगर पालिका की सीमा होगी। अधिसूचना जारी होने की सूचना मिलते ही पत्थलगांव में उत्साह का महौल है। लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को उनकी घोषणा को अमल में लाने के लिए धन्यवाद दिया है।