ग्राम पंचायत कोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वी स्वतंत्रता दिवस गांव के सरपंच ने फहराया तिरंगा सभी ग्राम वासियों को दी 15 अगस्त की बधाई पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत कोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वी स्वतंत्रता दिवस गांव के सरपंच ने फहराया तिरंगा सभी ग्राम वासियों को दी 15 अगस्त की बधाई पढ़े पूरी खबर

मस्तुरी,ग्राम पंचायत कोनी मे बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस सरपंच प्रतिनिधि मनीराम कैवर्त के द्वारा झंडा रोहन कर की गई कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्र गान के साथ देश की शान तिरंगे को शालामी दी गई और कई रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित की गई गांव में पंचायत कार्यालय में झंडा रोहन करने के पश्चयात स्कूल व आंगन बाड़ी में भी सरपंच कोनी के द्वारा झंडा रोहन किया गया जहाँ राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की पूजा अर्चना कर उनकी किये गए महान कार्यो को याद किया गया साथ साथ सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया कार्यक्रम मे पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि सभी स्कूल स्टाफ आंगन बाड़ी के सहाईका व कार्यकर्त्ता रोजगार सहायक व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे गांव के सरपंच मनी राम कैवर्त ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हम जो जिंदगी जी रहे है जो अधिकार हमे मिले है जिस आजादी से देश में रह रहे है ये सब उन वीर सपूतो की देन है जिन्होंने अपनी प्राणों की आहुति देकर हमे आजादी दिलाई अंग्रेजो से अपनी जान की बाजी लगा कर देश के लिए लोगो के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी और कई वर्षो की लड़ाई के बाद हमें आजादी मिली और हमारे हजारो वीर योद्धाओ ने शहीद होकर देश को आजादी दिलाई !
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को मीठा खिला कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,परसोड़ी,गोपालपुर,जोंधरा,भिलौनीशिवटीकारी,कुकुरदीकला,सोन,
सोनसरी,लोहर्सी,चिल्हाटी,जैतपुरी,
पताईडीह,केवटाडीह भुतहा,बोहारडीह,कुकुरदीकेरा,मस्तूरी,देवरी,रिस्दा,हिर्री,खुरुभाटा,खोंद्रा,
जुहली,जैतपुर,बुढ़ीखार,भदौरा,किरारी,कर्रा,कछार,ओखर,धनग वां,हरदी गोबरी,मनवा,मानिकचौरी,डोड़की,

अकोला,जलसो,केवतरा,रहटाटोड भटचौरा,गोड़ाडीह,ठरकपुर,
शुकुलकारी,कोहरौदा,इटवा,मचखडा,आदि सभी ग्राम पंचायतो में धूम धाम से मनाया गया 75वी स्वतंत्रता दिवस