छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक जिला सूरजपुर में सम्पन्न,एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम कर्मचारियों का लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एंव नियमितीकरण के संबंध में आगे की रणनीति तैयार...

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक सूरजपुर जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड के सभागार में किया गया, छ ग प्रदेश एनएचएम संघ के आगे के रणनीति तैयार किया गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक  जिला सूरजपुर में सम्पन्न,एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम कर्मचारियों का लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एंव नियमितीकरण के संबंध में आगे की रणनीति तैयार...
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक जिला सूरजपुर में सम्पन्न,एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम कर्मचारियों का लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एंव नियमितीकरण के संबंध में आगे की रणनीति तैयार...

 

सूरजपुर :- 23/06/24,* छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक सूरजपुर जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड के सभागार में किया गया, छ ग प्रदेश एनएचएम संघ के आगे के रणनीति तैयार किया गया 


संविदा एनएचएम कर्मचारियों का माँग बहुत पुराना है और शासन से अपने मांगों के संबंधों में अवगत कराते आ रहे हैं संविदा स्वास्थ्य  एनएचएम के कर्मचारी अपने माँग को लेकर लगातार संघर्ष कर आंदोलन भी करते आ रहे हैं।


छत्तीसगढ़  में वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान संविदा कर्मचारी आंदोलन में भाजपा के प्रमुख नेता एंव पदाधिकारी डॉ रमन सिंह, अरूण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, किरण देव, सहित समस्त प्रमुख नेता उपस्थित हो कर संविदा कर्मचारियों के मांगों को भाजपा सरकार आते ही निराकरण करने एवं 27 प्रतिशत संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि एंव नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों के संबंधों में समीक्षात्मक अध्ययन करने का उल्लेख अपनी घोषणा पत्र मोदी जी की गारंटी किया घोषणा पत्र में किया गया
ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान  सभी संविदा कर्मचारियों को 27 प्रतिशत वेतन  वृद्धि के लिए छ ग के समस्त संविदा कर्मचारियों के लिए 37000 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए 350 करोड़ का प्रावधान किया गया था,जिसमें बहुत से संविदा कर्मचारियों को इसका लाभ मिल चुका है छत्तीसगढ़ प्रदेश के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष हैं।


एनएचएम  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबीत 27% वेतन वृद्धि एवं नियमितीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है, उक्त कर्मचारियों का माँग समय पर पूर्ण नही होता तो बड़े आंदोलन की तैयारी में सभी जिला में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बैठक कर रहे हैं


आज जिला सूरजपुर में एनएचएम  संविदा  स्वास्थ्य कर्मचारियों  का जिला स्तरीय मीटिंग कोय गया और  जिला संगठन का गठन किया गया।


मीटिंग में  छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, कौशलेश तिवारी, डॉ रवि शंकर दीक्षित, पुरन दास, उपस्थित रहे। जिला सूरजपुर के श्री बृजलाल पटेल श्री तोपान सिंह दायमा लव कुमारश्री सखन आयाम  मारवी ,नंदकिशोर ,कमलेश सोनी डॉ प्रियंका ,नीरज मनीष ,वंदना जायसवाल आईसीटीसी काउंसलर,  संजीत ,मुश्ताक विशुदयानन्द आईसीटीसी ,तारामणि,सिमा कमला,डॉ ऋतु सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।