सोंठी में नल जल योजना के तहत लाखों की लागत से बनी पानी टंकी सिर्फ बढ़ा रहा गांव की शोभा ना खोदा गया बोर ना हो रही पानी की सप्लाई पानी की भीषण समस्या से जुझ रहें ग्रामीण क्या कहते है गांव के सरपंच जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर जिले में नल जल योजना सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई ऐसा हम क्यों कह रहे हैं वह भी आगे बता रहे हैं दरअसल मस्तूरी ब्लाक के ऐसे कई गांव है जहां पानी टंकी कहीं अधूरा पड़ा है तो कहीं पानी टंकी पूर्ण कर दिया गया है पर बोर नहीं खोदा गया है कहीं पाइप लाइन ही पूर्ण नहीं बिछाई गई है कहीं पाइप लाइन के लिए गांव में लाखों की लागत बने सीसी रोड को खोद कर दुर्गति कर छोड़ दिया गया हैं ऐसा हाल आपको हर गांव में देखने मिल जायेगा,आज हम आपको सीपत क्षेत्र के अंतिम छोर मे बसे वनांचल गाँव सोंठी में नल जल योजना की हालत बता रहें हैं
सरपंच राजेंद्र पटेल
कहते हैं कि लगभग एक साल पहले सोंठी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण पूरा कर लिया गया है रंग रोगन पाइप बिछाने का भी काम लगभग कुछ हिस्से को छोड़ कर पूरा कर लिया गया है पर इतना होने के बावजूद लाखों रुपये के लागत से हुआ ये पूरा कार्य सिर्फ गांव का सोभा बस बढ़ा रहा हैं क्यूँ की इसके लिए बोर अभी तक नहीं खोदा गया हैं अब इस भीषण गर्मी में गांव के लोगों को पानी की भारी समस्या से जुझना पड रहा हैं तब जब लाखों की लागत से बने पानी टंकी से गांव वालों को पानी की सप्लाई होनी चाहिए थी तब यह पानी टंकी सिर्फ शोभा बन कर रह गई है जबकि गांव में वाटर लेवल नीचे जाने से कई नलों से पानी निकलना भी बंद हो गया जो ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या हो गई है सरपंच आगे बताते हैं कि अधिकारियों को कई बार बोलने के बाद भी वे ध्यान नहीं देते सिर्फ आश्वासन आज होगा कल होगा करते हैं इसके अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं यही हाल सोंठी से लगे जूहली का भी है जूहली में पानी टंकी बन गया पाइपलाइन बिछ गई पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई पर कुछ महीनो बाद मोटर जल गई जिससे पानी की सप्लाई बंद हो गई कई बार बोलने के बाद भी मोटर नहीं चेंज किया गया तब भीषण गर्मी को देखते हुए
सरपंच त्रिभुवन गोंड
ने खुद अपने पैसे लगाकर मोटर को चेंज कराया यहां भी अधिकारियों ने कुछ नहीं किया सिर्फ मुख दर्शक बने रहे अब ऐसे में कैसे उनके कार्य शैली पर सवाल खड़े नहीं होंगे देखना होगा कि ये सोये हुए अधिकारी कब हरकत में आते हैं और कब ग्रामीणों की जल पेय जल संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं