Amit Shah visit CG : इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री ​अमित शाह, जानिए उनके दौरे की खास वजह.....

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 6 बजे तक शाह विस परिसर में रहेंगे। उसके बाद 6:25 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

Amit Shah visit CG : इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री ​अमित शाह, जानिए उनके दौरे की खास वजह.....
Amit Shah visit CG : इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री ​अमित शाह, जानिए उनके दौरे की खास वजह.....

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 6 बजे तक शाह विस परिसर में रहेंगे। उसके बाद 6:25 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

नये विधायकों के लिये विधानसभा में होने वाले प्रबोधन कार्यक्रम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई)’ पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा समेत केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी और केंद्र और राज्य सरकारों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। 

बैठक का उद्देश्य राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करना और वामपंथी उग्रवाद के खतरे से निपटना है। सड़क निर्माण, दूरसंचार कनेक्टिविटी, वित्तीय समावेशन और आवासीय विद्यालय खोलना शामिल हैं।