पृथक परिवारों का सत्यापन संबंधित सचिव और पटवारी द्वारा होने के बाद नए राशनकार्ड बनेंगे कलेक्टर ने राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

पृथक परिवारों का सत्यापन संबंधित सचिव और पटवारी द्वारा होने के बाद नए राशनकार्ड बनेंगे    कलेक्टर ने राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

 

 

कवर्धा, 07 मार्च 2022। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्डो की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अब-तक जिन पात्र परिवारों ने आवेदन नही किए है वे भी आगामी दिनां में संबंधित जनपद पंचायत, नगर पंचायत में संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते है। जिनकी पात्रता के संबंध में परीक्षण और सत्यापन संबंधित जनपद पंचायत, नगर पंचायत (कवर्धा,बोड़ला,पंडरिया,सहसपुर लोहारा) से किए जाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर नवीन राशनकार्ड जारी किए जाएगें। जिसके अंतर्गत नवीन (बी.पी.एल./ए.पी.एल) राशनकार्ड, नाम जोड़ना, नाम विलोपित, त्रुटि सुधार, जिला स्थानांतरण संबंधी आवेदन संबंधित स्थानीय निकायों में ही किया जाएगा। पृथक परिवार के रुप में स्थापित परिवारों का सत्यापन संबंधित सचिव/पटवारी के द्वारा संयुक्त रुप से किए जाने के बाद नवीन राशनकार्ड जारी किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2012 तथा राशनकार्ड नियम-2016 के प्रावधान अनुसार विशेष पिछड़ी जन जाति, लाईलाज बिमारी से पीड़ित हितग्राही, निःशक्त मुखिया आदि परिवारों को अंत्योदय राशनकार्ड, जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार भूमिहीन, सीमांत लघु कृषक और असंगठित कर्मकार आदि परिवारों को प्राथमिकता राशनकार्ड की पात्रता होगी। इसके अलावा निःशक्तजनों के लिए पृथक निःशक्त राशनकार्ड की पात्रता होगी। सामान्य परिवारो के लिए पृथक से ए.पी.एल राशनकार्ड जारी किए जाने का भी प्रावधान है।

  कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूल, गोधन न्याय योजना के तहत उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट प्लस के उठाव, वितरण के संबंध में गहनता से समीक्षा करते हुए कृषि विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों,वर्क आर्डर और टेण्डर प्रक्रिया में लंबित कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए कार्यों में देरी होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पर कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में ई-नीलामी के माध्यम से खनिपट्टा आबंटन करने के लिए चिन्हांकित ब्लॉक के संबंध में खनिज अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने समग्र शिक्षा अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा में लंबित परिवार पेंशन एवं अन्य स्वत्व की राशि को निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों मे शेष धान का शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वामित्व योजना, राजीव गांधी युवा मितान, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जिला निर्माण समिति द्वारा स्वीकृत कार्यो, व उनके प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के भवन निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीएस उईके, डीएफओ श्री चूणामनी सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, एसडीएम श्री विनय सोनी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।