CG- बेदम पिटाई का VIDEO: ढाबा संचालक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई, साथियों के साथ आए युवक ने लाठी-डंडे से बेदम मारा, फिर जो हुआ, देखें वीडियो......
Chhattisgarh Crime, father-son beaten up, all accused arrested, Bilaspur: लाठी डंडों से ढाबा संचालक पिता पुत्र की बेहरहमी से पिटाई की गई। मौर्या ढाबा तोरवा की घटना है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो वायरल हो रहा है। मारपीट बलवा के सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त की गई है।




Chhattisgarh Crime, father-son beaten up, all accused arrested
Bilaspur: लाठी डंडों से ढाबा संचालक पिता पुत्र की बेहरहमी से पिटाई की गई। मौर्या ढाबा तोरवा की घटना है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो वायरल हो रहा है। मारपीट बलवा के सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त की गई है। देखें वीडियो...
अपराध क्रमांक 473/22 धारा 294.323.147,148,327, 25 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया। रात्रि 11.45 में मौर्या ढाबा तोरवा में दर्री घाट के गोलू तिवारी एवं अन्य लोगो ने मारपीट किया। जिसमे प्रार्थी सौरभ मौर्य द्वारा तोरवा थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। सुबह वीडियो देखे जाने पर आरोपी की संख्या 05 थी। मामले में बलवा एवं गैर जमानती धारा भी लगाई गई है। मुख्य आरोपी योगेश उर्फ गोलू तिवारी सहित 01 अपचारी बालक सहित सभी 05 अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपीगण की लिस्ट
01 तिजाऊ राम कश्यप पिता चंद्रिका कश्यप 28 वर्ष
02बलराम धुरी पिता धनीराम धुरी उम्र 25 वर्ष
03 अरुण धुरी पिता जगदीश धुरी 20 वर्ष
04 योगेश तिवारी पिता बेदी तिवारी 33 वर्ष
05 रामनरेश कश्यप पिता दुर्गेश कश्यप उम्र 22 वर्ष
06 एक अपचारी बालक सभी निवासी दर्रीघाट थाना मस्तूरी बिलासपुर है।