Chhattisgarh News वनरक्षक सस्पेंड: वन विभाग के कर्मचारी पर गिरी गाज…पैसे की हेराफेरी मामले में हुई कार्रवाई,घोटालेबाज फॉरेस्ट गार्ड निलंबित..

वन विभाग को चूना लगाने वाले वनरक्षक विदेशीराम बनर्जी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।

Chhattisgarh News वनरक्षक सस्पेंड: वन विभाग के कर्मचारी पर गिरी गाज…पैसे की हेराफेरी मामले में हुई कार्रवाई,घोटालेबाज फॉरेस्ट गार्ड निलंबित..
Chhattisgarh News वनरक्षक सस्पेंड: वन विभाग के कर्मचारी पर गिरी गाज…पैसे की हेराफेरी मामले में हुई कार्रवाई,घोटालेबाज फॉरेस्ट गार्ड निलंबित..

Chhattisgarh News Forest guard suspended: Forest Department employee fell on

पेण्ड्रा 17 जून 2023। वन विभाग को चूना लगाने वाले वनरक्षक विदेशीराम बनर्जी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। विदेशी राम बनर्जी के खिलाफ वितीय अनिमितता की जांच चल रही थी। जांच सही पाए जाने पर विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मरवाही परिक्षेत्र के पर्यटन वन प्रबंधन समिति साल्हेकोटा के खाते से राशि आहरण एवं व्यय में अनिमितता की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विभाग ने इस मामले में जांच की थी। 

जांच में वित्तीय अनियमितता सही पाये जाने पर सत्यदेव शर्मा वनमंडलाधिकारी ने विदेशी राम बनर्जी वनरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।