मल्हार में होली का रंग हुआ फिका एक युवक को दूसरे युवक ने मामूली विवाद में मारी गोली हॉस्पिटल में चल रहा इलाज क्षेत्र में फैली सनसनी क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी क्षेत्र में होली की शाम लगभग 4 बजे मल्हार रेस्ट हाऊस के आसपास कुछ युवक होली मना रहे थे। तभी उसी मोहल्ले में रहने वाले पुलकेश नापित जो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के दूसरी बटालियन सकरी में पदस्थ है जो वहा पहुंचा और युवकों से विवाद करने लगा आसपास के लोगो ने ऐसा करने से मना किया जिसके बाद आक्रोशित होकर अपने साथ लाए एयरगन से पीयूष सिंह के ऊपर फायर कर दिया जो युवक के बगल से निकल गई जिसके बाद पुलकेश नापित ने दूसरा फायर किया जो पीयूष के सीने में जा लगी जिसके बाद आसपास के अन्य लोगो ने आनन फानन में युवक को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां युवक का उपचार किया जा रहा है वही मौके पर बिलासपुर एएसपी सीएसपी सहित मस्तूरी थाना प्रभारी बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। जहाँ आरोपी पुलकेश नापित को मल्हार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है बताते चलें कि धार्मिक नगरी कहें जानें वाले मल्हार में पुलिस ने मोर्चा सम्भाल लिया हैं और शांति ब्यवस्था बनाये रखने उचित कदम उठाया जा रहा है!