शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढीखार में संकुल स्तरीय बैठक हुआ संपन्न इन बातों पर हुई चर्चा पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने के उद्देश्य से बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढीखार में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन कर उपचार शिक्षण के लिए चर्चा की गई। संकुल प्राचार्य काशीराम रजक सर द्वारा कहां गया कि प्रत्येक कक्षा के 25% कमजोर छात्र-छात्राओं का चिन्हांकित कर उनके वर्तमान शैक्षणिक स्थिति को ध्यान में रखकर प्रत्येक शिक्षक द्वारा उपचारात्मक शिक्षा प्रदान की जाए। जिससे विद्यालय के परीक्षा परिणाम में संतोषजनक वृद्धि हो सके। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढीखार के व्याख्याता डॉ भूपेंद्रधर दीवान द्वारा कक्षा कक्ष शिक्षण को किस प्रकार प्रभावी बनाया जा सकता है इस संबंध में चर्चा की गई। साथ ही बताया गया कि वैज्ञानिक विधि द्वारा अध्यापन कार्य करने पर बच्चों का अधिगम स्तर मे अप्रत्याशित वृद्धि होती है। उनके द्वारा सीखने के पद क्रम को भी समझाया गया।
संकुल प्राचार्य भरारी मिंज मैडम, संकुल प्राचार्य धनगवा आशा पटेल, संकुल प्राचार्य सुलौनी सर एवं सभी संकुल के शैक्षिक समन्वयक एवं प्रधान पाठक अमृत लाल वानी, प्रधान पाठक बकरकुदा निर्मला घोरे, प्रधान पाठक बकरकुदा प्राथमिक प्रमोद कुमार सिंह राज प्रधान पाठक बुढी़खार श्रीमती रजनी प्रधान पाठक सुरेंद्र त्रिपाठी प्रधान पाठक विजय कुमार उराव प्रधान पाठक कु कोंतिमा भैना उपस्थित रहे।