CG-शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....
छत्तीसगढ़ में एक और शराबी शिक्षक पर गाज गिरी है। मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया। दरअसल 15 अगस्त के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था।




अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में एक और शराबी शिक्षक पर गाज गिरी है। मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया। दरअसल 15 अगस्त के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में शिक्षक को छात्राओं के साथ डांस करते हुए देखा गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद अभिभावकों में नाराजगी है। शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की गई थी। सूचना मिली थी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन नशे में धुत्त होकर शिक्षक स्कूल पहुचां था।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के दिन नशे में धुत्त शिक्षक स्कूल पहुंचा था। इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत्त शिक्षक ने बच्चों के साथ डांस भी किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया। बता दें कि शिक्षक उमेश नेताम प्राशा तिरकेजा में पदस्थ है। जानकारी मिली थी कि पहले भी शिक्षक के खिलाफ इस तरह के कृत्य की शिकायत की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।