पामगढ़ विधानसभा के नवागढ़ क्षेत्र जनसम्पर्क में पहुँची कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश नवागढ़ क्षेत्र के लोगो से मिल रहा गजब का समर्थन,




(रिपोर्टर-गोल्डी श्रीवास)
जांजगीर चांपा। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे है, इसी तरह पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश ने आज शुक्रवार को बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर कुकदा से अपना जनसंपर्क की शुरुआत की।उन्होंने प्रचार के दौरान नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुकदा, उदयभांठा,खपराडीह,भठली,
बर्रा,तुलसी, मिस्दा,गंगाजल और करमंदी का दौरा किया। उन्होंने आम जनता की समस्याओं से रूबरू होकर चुनाव में विजयी दिलाने के लिए बुजुर्गो और महिलाओं से आशीवार्द मांगा। श्रीमती शेषराज हरबंश ने कहा कि मैं पामगढ़ के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध रहूंगी। आप एक बार सेवा करने के लिए मुझे अपना सेवक चुने। आपके हर संकल्पो पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान स्थानीय स्तर पर ही होगा।कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। जनता में अब निश्चित ही बदलाव की बयार चल रही है। इस बार पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के महिला प्रत्याशी को प्रतिनिधित्व देने जनता संकल्पित है। श्रीमती शेषराज दीदी ने विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान पाया की बुजुर्गों महिलाओं,युवाओं सहित सभी लोगो का प्रेम,उत्साह और विश्वास बता रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गत पांच वर्षों के दौरान बनी योजनाओं और जनहित में लिए गए निर्णयों के सफलता की कहानी सरकार बनने पर पूरी की जाने वाली "भरोसे की गारंटी" की बिंदुवार जानकारी देते हुए उन्होंने जनता से पंजा छाप में बटन दबाकर आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया।कांग्रेस द्वारा किए गए घोषणा से किसानों,महिलाएं एवम् युवाओं से लेकर आम लोगो में अपार उत्साह नजर आ रहा है।जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी का लोगो द्वारा आत्मीय स्वागत किया जा रहा है।