CG ब्रेकिंग: IAS-IPS और जज के घर चोरी.... बंगले का AC बंद हुआ तो हुआ कांड का खुलासा.... पड़ोस का भिखारी निकला मास्टर माइंड.... AC के कॉपर पाइप ले गया पड़ोस का भिखारी.... अब गिरफ्तार......
Chhattisgarh Crime News, theft at the IAS-IPS and judge's house, beggar master mind, beggar of the neighborhood took the copper pipe of the AC, accused arrested रायपुर। एसी में लगे काॅपर पाइप को चोरी करने वाले आरोपी राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर की सबसे सुरक्षित और पॉश ऑफिसर्स कॉलोनी में प्रदेश के बड़े अधिकारियों के घर चोरी हो गई। चोर इन अफसरों के घर के भीतर नहीं गया। बाहर लगे एसी के कॉपर पाइप को काटकर साथ ले गया। चोरी का खुलासा भी तब हुआ जब एसी काम करना बंद कर चुका था। सूत्रों के मुताबिक चोरी IAS, IPS, और एक जज के घर हुई है।




Chhattisgarh Crime News, theft at the IAS-IPS and judge's house, beggar master mind, beggar of the neighborhood took the copper pipe of the AC, accused arrested
रायपुर। एसी में लगे काॅपर पाइप को चोरी करने वाले आरोपी राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर की सबसे सुरक्षित और पॉश ऑफिसर्स कॉलोनी में प्रदेश के बड़े अधिकारियों के घर चोरी हो गई। चोर इन अफसरों के घर के भीतर नहीं गया। बाहर लगे एसी के कॉपर पाइप को काटकर साथ ले गया। चोरी का खुलासा भी तब हुआ जब एसी काम करना बंद कर चुका था। सूत्रों के मुताबिक चोरी IAS, IPS, और एक जज के घर हुई है। (Chhattisgarh Crime News, theft at the IAS-IPS and judge's house)
हालांकि इनके नाम सामने नहीं आए हैं। थाना गंज का मामला है। एक रात कोई अज्ञात चोर मकान के छत में स्थित एसी के आउटर में लगे काॅपर पाइप सहित आसपास स्थित अन्य घरों में भी लगे कापर पाइप कुल 25 मीटर को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 140/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। (beggar master mind, beggar of the neighborhood took the copper pipe of the AC)
अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की अलग - अलग टुकड़ों में एसी का काॅपर पाइप कुल 25 मीटर जुमला कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया। आरोपी राजकुमार वर्मा मूलतः बेमेतरा का निवासी है, जो सांई मंदिर देवेन्द्र नगर के पास विगत 04 माह से निवास कर भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा है। (Chhattisgarh Crime News, theft at the IAS-IPS and judge's house, beggar master mind, beggar of the neighborhood took the copper pipe of the AC, accused arrested)