CG Snake Rescue Video: स्कूल में निकला बेबी कोबरा, स्कूली बच्चों के बीच मची अफरा-तफरी, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Snake Rescue Video, CG Snake Rescue Video, Baby cobra came out in school, created chaos among school children, watch video, Korba News




Chhattisgarh Snake Rescue Video
Korba News: कोरबा जिले के एक विद्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक बेबी कोबरा विद्यालय में कहीं से प्रवेश कर गया, मामला दर्री क्षेत्र के शिवनगर रूमगरा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का है। रोजाना की तरह बच्चों के क्लॉस चल ही रहे थे। अचानक से एक शिक्षक की नज़र प्रवेश द्वार के एक किनारे बैठे बेबी कोबरा सांप पर नज़र पड़ गई, भगाने की कोशिश किया तो फन फैला कर एक जगह बैठ गया।
फिर क्या किसी अनहोनी की आशंका से डरे शिक्षकों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दिया, जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब जाकर बच्चों को दूर रखने को कहा फिर थोड़ी देर बाद जितेन्द्र सारथी विद्यालय पहुंचे और बड़ी सावधानी से बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया तब जाकर बच्चों के साथ शिक्षकों ने राहत की सास लिया साथ ही जितेन्द्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जितेन्द्र सारथी ने बताया बड़े सांपो से ज्यादा गुस्सैल और आक्रामक छोटे(बेबी )साप होते हैं, ये काटने पर पूरा जहर सामने वाले के अंदर छोड़ देते हैं, जबकि वही बड़े ( व्यस्क) साप अपना जहर सोच समझकर छोड़ते हैं।